AKTU Cultural Fest @ HCST
हिंदुस्तान कॉलेज के ष्ठात्रों का रज्य स्तरीय महोत्सवमॅ परचम............

आईईटी लखनऊ में एकेटीयूकौ ओंर से आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में शारदा मुप आँफ इंस्टीट्यूशन के हि स्वान काँलेज आँफ साइंस एंड टेवनोलाजी के छात्र स ह बैड ने शानदार कर परचम लहराया । महोत्सव में हिंदुस्तान काँलेज के ने वार आँफ बैड में प्रथम और सोलो सिंगिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में मेरठ, अनि, लखनऊ, वग्राणसी मंडल के विभिन्न तकनीकि संस्थानों के विद्यार्थियों ने माग लिया । छात्र समूह बैड में यश कपूर, रतनजोत सिंह. प्रखर शर्मा, देबांश दत्तेय, कौस्तुभ गोलपरिया, विवेक शर्मा, मयंकपाल सिंह और श्रेष्ठा सिंघल शामिल थे। इस उपलब्धि पर संस्थान के वाइस-चेयरमैन वाईके गुप्ता, प्रदीप महता, बीके शर्मा, प्रो. डॉ राजीव कुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को बधाई दो ।
What's Your Reaction?






