Function of Eureka-2018 @ HITM
हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेंट (एच0आई0टी0एम0), कीथम, आगरा में वार्षिकोत्सव ”यूरेका-2018” ......................

हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेंट (एच0आई0टी0एम0), कीथम, आगरा में वार्षिकोत्सव ”यूरेका-2018 ” का हिन्दुस्तान कैम्पस आगरा के हिन्दुस्तान इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नेलोजी एण्ड मेनेजमैन्ट, कीठम, आगरा में दो दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट ”यूरेका-2018” का समापन हुआ। कार्यक्रम में पिछले दो दिनों सचल रही तकनीकी, सांस्कृतिक, ललित कला, साहित्य कला व अन्य प्रतियोगिताओं का समापन छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह ने अतिथिय का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया । उन्होंने दो दिवसीय टेक्नोफेस्ट की उपलब्धियां बतायीं और कहा कि इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में छात्रों का खूब मनोरंजन हुआ, इसके साथ ही साथ उन्होंने अपनी उन क्षमताओं का प्रदर्शन किया जो कि उनकी पढ़ाई के क्षेत्र से अलग थ् ां। उन्होंने उन क्षेत्रों में भी हाथ अजमाया, जो कि उनके लिए अब तक अनजान थे। इन समारोह का यही उद्देश्य होता है कि छात्र अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान सकें और समाज पर उसका प्रभाव डाल सकें।
What's Your Reaction?






