Glimpses of Alumni Meet at Anand Engineering College

Dec 26, 2023 - 14:39
 0  17
Glimpses of Alumni Meet at Anand Engineering College

आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, ने एक शानदार अलुमनी मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर अमेरिका, इंग्लैंड, स्वीडन, मलेशिया तथा सिंगापुर जैसे देशों से 200 से ज़्यादा पूर्व छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।

 समारोह का उद्घाटन शारदा ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री वाई के गुप्ता, कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री वीके शर्मा, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह, कुलसचिव  श्री धर्म सिंह, श्री मनीष गुप्ता एवं  प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, जो आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज की परंपरा और एकता को चिह्नित करता है।

 संस्थान के निदेशक डॉ  शैलेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व छात्रों का धन्यवाद करते हुए विगत वर्ष में संस्थान की उपलब्धियों एवं परिसर में आयोजित विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों का जिक्र किया। उन्होंने पूर्व छात्रों से कहा कि आप सबकी यह जिम्मेदारी है कि इस संस्थान की शिक्षा एवं गुणवत्ता में और अधिक सुधार कैसे किया जा सकता है? उससे संबंधित सुझाव संस्थान को भेजते रहे।

 शारदा ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री वाई के गुप्ता ने सभी पूर्व छात्रों का अपने बहुमूल्य समय से अपने शिक्षण संस्थान एवं विभागों में समय देने के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

 इस विशिष्ट अवसर पर श्री शलभ अग्रवाल, डीजीएम (परियोजना प्रबंधन) भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड; श्री संजीव कुमार, डाटा आर्किटेक्ट एक्सेंचर; श्री अलोक मिश्रा, एजीएम (टी) / क्लस्टर हेड, एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड; श्री दुर्गेश सिंह, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बैंक ऑफ अमेरिका; और श्री मनीष कुमार मित्तल, डायरेक्टर, आगरा वनस्थली विद्यालय, जैसे प्रतिष्ठित एलमनाई सम्मानित किए गए।

 छात्र कल्याण के डीन और समन्वयक के रूप में प्रोफेसर अतुल नारंग, अलुमनी मीट के उद्देश्यों को हाइलाइट करने के लिए मंच पर आए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य पुराने दिनों को याद करने के साथ-साथ ज्ञान साझा करने, कौशल विकास, और विद्यार्थियों की प्लेसमेंट में सहायता करने का मंच हो सकता है।

 विभिन्न पेशों और उद्योगों से जुड़े पूर्व छत्रों ने वर्तमान छात्रों के साथ अपने मूल्यवान अनुभवों और जीवन के सबकों को साझा किया। उन्होंने प्रयत्न जारी रखने, कौशल विकास, और आवश्यकता होने पर प्लेसमेंट में योगदान देने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की।

 इस अवसर पर ओपन माइक के तौर पर मौज़ मस्ती से भरे गीत संगीत के सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमे पूर्व छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने पुराने दिनों को याद किया। पूर्व छत्रों ने संस्थान के पुराने शिक्षकों के साथ सेल्फ़ी भी ली।

 छात्र कल्याण के सहयोगी डीन और सह-समन्वयक प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ, ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पूर्व छात्रों, कॉलेज मैनेजमेंट, फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स के साथ-साथ आयोजन में शामिल सभी वर्तमान छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, छात्रों के बीच में एकता, सहयोग, और जीवनभर शिक्षा की ओर बढ़ते हुए, भविष्य में और भी इस प्रकार के समृद्धि पूर्ण सम्मेलनों की आशा करता है।

 इस अवसर पर डीन अकादमिक्स डॉ रवींद्र जैन, कुलसचिव श्री धर्म सिंह, डीन रिसर्च डॉ विनय शर्मा, डॉ हिमांशु विजय, डॉ मनु महरोत्रा, डॉ रचना खुराना, डॉ रवि पाठक, डॉ अमन सचदेवा, श्री राहुल अग्रवाल, डॉ अचल तोमर, श्री संजीव ठाकुर, डॉ अमित शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow