Function of Gyan Jyoti 2018 @ HCST
हिन्दुस्तान कॉलेज के वार्षिकोत्सव ज्ञान ज्योति 2018 का रंगारंग शुभारम्भ...................

शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषंस का प्रतिष्ठित कॉलेज हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी अपना वार्षिक समारोह ‘‘ज्ञान ज्योति-18’’ बहुत धूम-धाम से मना रहा है। ज्ञान ज्योति का शुभारम्भ हिन्दुस्तान कॉलेज के भव्य प्रेक्षाग्रह एपीजे अब्दुल कलाम ऑडीटोरियम में दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के सस्वर पाठ के उपरांत हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआईसीटीई के उपाध्यक्ष डॉ. एम.पी. पूनिया एवं विषिष्ट अतिथि जे.बी.एम. ग्रुप के अधिषासी निदेषक श्री निषांत आर्य रहे। सर्वप्रथम ज्ञान ज्योति 2018 के संयोजक के संयुक्त संयोजक श्री मुनीष खन्ना एवं श्री शंकर ठवकर ने सम्पूर्ण समारोह के लगभग 40 कार्यक्रमों एवं स्पर्धाओं का विस्तृत विवरण दिया तथा संस्थान के अलावा आस-पास के अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्नि प्रतिस्पर्धओं में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या का विवरण देते हुये बताया कि लगभग 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने इस समारोह की विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण कराया है एवं इन प्रतियोगिताओं में बाहर के संस्थानों से आमंत्रित निर्णायक मण्डल को आमंत्रित किया गया है। संस्थान के अधिषासी निदेषक प्रो. वी. के. शर्मा ने उद्घाटन समारोह में पधारे सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छों से स्वागत कराया तथा गत वर्ष के वार्षिक उत्सव के बाद से अब तक संस्थान द्वारा हासिल उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि आगरा-मथुरा क्षेत्र के सभी संस्थानों में यह संस्थान किन उपलब्धियों के कारण अपनी विषेष पहचान एवं श्रेष्ठता हासिल किये हुये हैं तथा संस्थान का समाजोत्थान के लिए क्या योगदान हैं और भविष्य में क्या-क्या करने का खाका तैयार कर रखा है जिसके जरिये संस्थान नई ऊँचाइयों को हासिल कर सके। उन्होंने इस वार्षिक समारोह के सफल आयोजन के लिए छात्रों की आयोजक समिति एवं षिक्षकगणों के योगदान की भी भूरि-भूरि प्रषंसा की। इस कार्यक्रम में विषेष रूप से आमंत्रित किये गये गणमान्य व्यक्तियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






