Rojgar Mela-2018 @ AEC
शारदा ग्रुप आँफ इंस्टीटूयूट के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिग कालेज में उत्तर प्रदेश कौंशाल विकास मिशन एवं टूरिज्म ऐड हॉस्पिटिलिटी स्किल काउंसलिंग के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन ........................

शारदा ग्रुप आँफ इंस्टीटूयूट के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिग कालेज में उत्तर प्रदेश कौंशाल विकास मिशन एवं टूरिज्म ऐड हॉस्पिटिलिटी स्किल काउंसलिंग के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 20 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया कॉलेज चेयरमेन कांके गुप्ता एवं निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने मेले में प्रदेश सरकार की ओर से आए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान का स्वागत किया. इस अवसर पर मंवी चौहान ने वन्य कि सेवायोजन कर्थिलियों एवं कौष्टाल विकास मिशन द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहै है.
What's Your Reaction?






