Blood Donation Camp @ Anand Campus

शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रतिष्ठित आनन्द इंजीनियरिंग कालेज टैक्नीकल कैम्पस आगरा में
लायंस क्लब -महंतम, लाइन्स क्लब आईकोन एवं लोकहितम् चैरिटेबल ब्लड सेंटर, आगरा के सहयोग से
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन श्री
वाईएके0गुप्ता जी, संस्थान के निदेशक उडॉ0 शैलेन्द्र सिंह एवं आगरा के सी0डी0 ओ0 श्री मनीकंडन
(आईएए0एस0) ने किया |
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमेन श्री वाई के0 गुप्ता ने रक्तदान से होने वाले लाभों के बारे में बताया
और कहा कि आनन्द इंजीनियरिंग कालेज पहले से ही इस प्रकार के समाज सेवी कार्यों में अग्रणी भूमिका
का निर्वहन करता आया है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि रक्तदान भी देश सेवा ही है।
देश की सेवा करने के लिए यह आवश्यक नहीं कि हम प्रत्यक्ष रूप से किसी समाज सेवी संस्था से जुड़े,
बिना किसी सरकारी या निजी सामाजिक संस्था से जुड़े भी हम देश सेवा कर सकते हैं। श्री मनीकंडन जी
ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि रक्तदान जीवनदान है, जो समाज में आपातकालीन
परिस्थितियों मे देश के नागरिकों और सैनिकों के जीवन की रक्षा करती है।
लायंस क्लब -महंतम लाइन्स क्लब आईकोन के पदाधिकारी श्री पी0 के0 जैन, डा0 तरून सिंघल एवं श्री
रेशू अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, उन्होंने आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन श्री
वाईएके0गुप्ता को रक्त दान कैम्प का आयोजन किये जाने पर बधाई दी |
कालेज के निदेशक डॉ0० शैलेन्द्र सिंह ने लोकहितम् चैरिटेबल ब्लड सेंटर आगरा से आये चिकित्सक दल के
सदस्यों को धन्यवाद दिया |
शिविर में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा 200 यूनिट से अधिक का रक्तदान किया गया। इस
अवसर पर कालेज के कुलसचिव श्री धर्म सिंह, डीन छात्र-कल्याण श्री अतुल नारंग, डीन (एकैडमिक) डॉ0
रविन्द्र कुमार जैन, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र आदि उपस्थित रहे। कालेज के शिक्षकों, कमचारियों
एवं छात्रों में रक्तदान के प्रति अति उत्साह देखा गया।
What's Your Reaction?






