शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिंदुस्तान कालेज आँफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मैं के सिविल एवं " . पर्यावरण विभाग में पुरातन छात्र सम्मेलन संस्मरण-ज्ञा 8 का आयोजन किया गया
Jun 4, 2018 - 05:54
0 5
Alumni Meet 2018 @ HCST
शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिंदुस्तान कालेज आँफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मैं के सिविल एवं " पर्यावरण विभाग में पुरातन छात्र सम्मेलन 'संस्मरण-ज्ञा 8' का आयोजन किया गया । संस्थान के सुनि फेवग्स्टगै डॉ. बर्ष ३ " - उच्चस्तरीय बनाने में संस्थान के पूर्व छात्रों का अह निदान है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छात्रों को इंजीनियरिग विघा में डिग्री के साथ कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे । इस मैंके पर संस्थान के निदेशक डॉ राजीव कुमार उपाध्याय, सिविल एवं पर्यावरण के विभागाध्यक्ष डॉ बीके गुप्ता, सहायक आचार्यगण डॉ. पीके शर्मा, सोमेश अजनबी, अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन छावा रिया और कमेयो जनसिंहलंग ने किया ।