Engineers Day Celebration

Engineers Day Celebration

Sep 18, 2019 - 23:03
 0  3
Engineers Day Celebration
Engineers Day Celebration

विगत दिवस शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनल के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान काॅलेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में 52 वाँ अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के समन्वयक मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पुनीत मंगला ने बताया कि यह दिन मोक्षगुंडम विष्वेषरैया का जन्म दिवस है, जो कि एक महान इंजिनियर थे, इसलिये उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को इंजीनियर्स डे के नाम पर समर्पित किया गया। एक अच्छे इंजीनियर के तौर पर सफलतम कार्य करने हेतु उन्हें सन् 1955 में भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया।

इंजिनियर्स डे के माध्यम से दुनिया के समस्त इंजिनियरों को सम्मान दिया जाता है। देष के बड़े-बड़े वैज्ञानिक, इंजिनियरों ने देष के विकास के लिए अनेकों अनुसंधान किये। संस्थान के निदेषक डाॅ. राजीव कुमार उपाध्याय ने इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में सभी भावी इंजीनियर्सों को बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा कि आज के वक्त में हर क्षेत्र में इंजिनियर्स नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। दुनियाँ की प्रगति में इंजिनियरों इंजीनियरिंग के कैरियर के प्रति प्रेरित करना है और जिन इंजीनियरों ने हमारे देष के उत्थान में अपना योगदान दिया है उनकी सराहना करना है। इस कार्यक्रम में ‘‘इंजीनियर्स फाॅर चेंज’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये।

जिसके विजेता के नाम इस प्रकार हैं- कम्प्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रुति अग्रवाल ने प्रथम, इनफाॅरमेषन टेक्नोलाॅजी के तृतीय वर्ष के छात्र आदम षिराज ने द्वितीय और मेकेनिकल इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष के छात्र सोमी शिखर मेहता तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्ष के छात्र वरुन सहाय एवं तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीती चैधरी ने किया। इस अवसर पर डीन फैकल्टी डाॅ. हरेन्द्र सिंह, डीन रिसर्च एण्ड डवलपमेंट डाॅ. एम.एस. गौर, डीन स्टूडेंट वैलफेयर डाॅ. संदीप अग्रवाल, असिस्टेंट डीन अकैडमिक श्री विजय कटटा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. आर. के.तिवारी, प्रथम वर्ष समन्वयक डाॅ. सुरूचि, डाॅ. वी.के. गुप्ता, श्री अनुराग वाजपेयी, डाॅ. मुनीष खन्ना, डाॅ. ऋचा कपूर, श्री षंकर ठाकर, श्री विपिन कुमार, सहित समस्त षिक्षकगण, कर्मचारी एवं समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow