Parents Felicitation Programme

Parents Felicitation Programme

Aug 13, 2019 - 15:01
 0  3
Parents Felicitation Programme
Parents Felicitation Programme

शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस और टेक्नाॅलोजी के भव्य सभागार में 17 जुलाई 2019 को 'अभिभावकों के सम्मान समारोह' के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था। अभिभावकों को मेधावी छात्रों के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मां शारदा और माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया वंदना के साथ शारदा का पाठ किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ। राजीव कुमार उपाध्याय कार्यक्रम में शामिल हुए सभी छात्रों और उनके माता-पिता का स्वागत करते हुए कहा कि कोई संस्थान के हितधारक उनके छात्र और छात्रों के संरक्षक हैं।

इस संस्थान से हर साल कई छात्र गेट परीक्षा पास करते हैं। पिछले साल, हमारे संस्थान के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में छात्र संस्थान ने भारतीय स्तर पर गेट परीक्षा में 10 वां स्थान हासिल किया है। गर्व से उन्होंने बताया कि यह वर्ष AKTU परीक्षा है हिंदुस्तान कॉलेज में टेस्ट में 3 टॉपर्स हैं। उसने आशा की भविष्य में भी यह संस्थान और इस संस्थान के छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर, हम संस्थान को गौरवान्वित करना जारी रखेंगे। मौके पर, सारदा ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष वीके शर्मा सभी छात्रों और उनके माता-पिता का स्वागत करते हुए बयान में कहा गया है कि सच्ची निष्ठा और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है है।संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो डीजी रॉय चौधरी ने खुद को संबोधित किया बताया कि प्रत्येक छात्र में कुछ करने की शक्ति होती है है।

कोई भी इसे पहचानने में असमर्थ है। कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अधिवक्ताओं को शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया - जैव प्रौद्योगिकी विभाग छात्रा मुस्कान खेतान (गेट रैंक 46), समीक्षा खंडेलवाल (आईआईआईटी) प्रयागराज में M.Tech में चयन), Indermeet Singh (AKTU में प्रथम वर्ष) दूसरा स्थान), मोहित टंडन (IIIT हैदराबाद में M.Tech में चयन), योगिता शर्मा, स्मृति भारद्वाज (वी रैंक AKTU), ईस्ट गोयल (फोर्थ रैंक AKTU), पारुल शर्मा, आदित्य शर्मा, रसायन विभाग छात्रा शोभिता शर्मा, सुमेधा शर्मा, मानसी शर्मा, यशी यादव, दुष्यंत सिंह राणा को AKTU परीक्षा, अपने संबोधन के साथ ब्रह्म कुमारी शर्मा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत, कंप्यूटर साइंस अंशिका सिंह और जतिन कुशवाहा (तौरीश हरीश), विभाग में छात्रों के साथ छेड़खानी कुलश्रेष्ठ, सांची अग्रवाल, शिखा उपाध्याय, तन्मय जैन, उत्कर्ष सिंह, वर्तिका गोयल (टीसीएस में चयन), देवेश अग्रवाल (संज्ञानात्मक में चयन), दिव्यनीत कौर (रैप्टर सप्लाई में चुनी गई), जानवी दरयानी (इंफ़ोगाइन में) चयन), सत्यम शर्मा (भारतीय नौसेना), अभिनव सिंह (स्नैपडील में चयन), कृति गर्ग (मदरशन), शिव वन्देशिया (IIM में चयन), मिनी अग्रवाल (M.Tech। IIIT रुड़की से), सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से छात्र जानवी शर्मा, प्रियंका डुमरा, आकांक्षा गुप्ता, श्वेता कुमारी, शिवानी पाराशर, नैंसी शर्मा, अदमशीराज, मानसी शर्मा और हर्षिता गुप्ता AKTU परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। रोहित अग्रवाल, छात्र विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, चारु सक्सेना, गरिमा शर्मा, मऊ।

तारिक आलम, डेजी निमेश, गौरव गर्ग, अजय AKTU परीक्षा परिणाम में सिंह, ध्रुव पाठक और अंकुश ऋषि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग से डेजी मनमोहन सिंह, हर्षित अग्रवाल, दीपांशी शर्मा, ज्योति भारद्वाज, गौरव जैन और चेतन शर्मा के साथ दर्शकों के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।सिविल इंजीनियरिंग विभाग से छात्र विनय शर्मा, आषुतोष सिंह, ओमेष्वर गौतम, दीनमनी पाण्डेय, लवीष अग्रवाल, अभय सारस्वत, तनु पाठक, योवन जैन, वैष्णवी मिश्रा, पारास सिंघल और वीरेन्द्र सिंह को अभिभावकों के साथा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रथम वर्ष से छात्र अमन गुप्ता, श्रुति अग्रवाल, हर्षित कुमार, विजिया गर्ग, हेमंत परिहार, प्रतिमा यादव, आयुष राजपूत, लवांषु गोयल, वैष्णवी गुप्ता, रितिक सिंघल, जीतेन्द्र यादव को एकेटीयू में उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए अभिभावाकों के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुछ पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख हैं- छात्र सिद्धांत श्रीवास्तव (इंडियन आर्मी में लैफ्टीनेंट), अनुज खण्डेलवाल (मैरिन इंजीनियर), हेमंत कुमार (जूनियन मैरिन इंजीनियर)।

कार्यक्रम के संयोजक बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. हरी पाठक रहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेषन विभाग की प्रवक्ता श्रीमती रूपाली महाजन ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डीन फैकल्टी डाॅ. हरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. विनोद कुषवाह, डाॅ. प्रमोद कुमार, मानविकी विभाग के डाॅ. केषव देव, डाॅ. अर्चना गौतम, डाॅ. मुक्ति रिछारिया रही। कार्यक्रम में शारदा ग्रुप के निदेषक एच आर श्री केजीएस चैहान, निदेषक प्लेसमेंट श्री सुदीप्तो चैधरी, डीन फैकल्टी डाॅ. हरेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर श्री सन्दीप अग्रवाल, डीन आर.एण्ड.डी. डाॅ. एम.एस. गौर, प्रो. वी.के. गुप्ता, परीक्षा नियं़क डाॅ. आर.के. तिवारी, डाॅ. ममता षर्मा, प्रथम वर्ष समन्वयक डाॅ. सुरुचि, श्री पुनीत मंगला, डाॅ. मुनीष खन्ना, श्री अनुराग वाजपेयी, श्री षंकर ठाकर, डाँ रिचा कपूर, श्री संजय सिंह, श्री विपिन कुमार, श्री मुकुन्दलाल, संस्थान के कुलसचिव श्री अमित सक्सैना, संस्थान के समस्त षिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow