Mock Drill on Fire & Safety

Mock Drill on Fire & Safety organised by Anand Campus

Oct 4, 2019 - 02:09
 0  3
Mock Drill on Fire & Safety
Mock Drill on Fire & Safety

शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के प्रतिष्ठित आनन्द इंजीनियरिंग कालेज टैक्नीकल कैंपस आगरा में विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कालेज प्रशासन व शास्त्रीपुरम फायर स्टेशन के अधिकारियों द्वारा फायर एण्ड सेफ्टी पर मॉकडिंल का आयोजन कर आग से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। फायर स्टेशन ऑफीसर श्री उमेश गौतम ने सभी विद्यार्थियों को आग क्या है? कैसे लगती है?, कितने प्रकार की होती है? एवं आग को बुझाने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को आग से होने वाले नुकसान के बारे में बातें हुए कहा कि आपदा की स्थिति में यदि शार्ट सकि र्ट से आग लगे तो उसे पानी से नहीं बुझाया जा सकता उसके लिए सबसे पहले पावर सप्लाई बन्द करने के बाद आग बुझाने के लिए मिट्टी, रेत , आटा आदि वस्तुओं का प्रयोग करते है।

इसी प्रकार घरों में प्रययुक्त होने वाले एलपीजी गैस सिलेन्डर से लगने वाली आग को भी पानी से नहीं बुझाया जाता इसके लिए गीले सूती तौलिय े या टाट कम्बल इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए। फायरमैन श्री संजय क ुमार गौतम ने फायर एस्टिंगशर (अग्नि शमन यंत्र ) को प्रयोग करने का तरीका बताया एवं उपस्थित विद्यार्थियों को एक-एक कर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। कालेज के निदेशक डा0 शैलेन्द्र सिंह ने फायर स्टेशन से आये सभी अधिकारियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के द्वारा इस काय र्क्रम में बताई गई आवश्यक बातें निश्चित रूप से हमारे छात्रों को इसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्रदान करेगी । विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में इन उपायों को प्रयोग करने एवं इस जानकारी को सभी के द्वारा उन लोगों को दिये जाने की अपील की जो कि इन तरीकों से अनभिज्ञ हैं।

उन्होंने बताया आग लगने की स्थिति में सबसे पहले अपना धैर्य बनाये रखना अति आवश्यक है तभी हम अपने आप को क्षति पहुचाये बिना आसानी से आग पर नियंत्रण पा सकते है। और आग भुझाने के तरीकों का सही उपयोग कर सकते है। इस आयोजन को सफल बनाने में कुलचिव श्री धर्मसिंह प्रो0 एस0के 0एस0 राठौर, डा0 पंकज मित्तल, डा0 आर0 के 0 जैन , श्री रजनीश सक्सैना, श्री सुदेश कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एव छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow