Placement Jaro Education News

Oct 4, 2019 - 01:48
 0  3
Placement Jaro Education News
Placement Jaro Education News

प्लेसमेंट ने पकड़ी रफ्तार, उच्च षिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त कंपनी ‘जारो एजूकेषन’ ने चयन प्रक्रिया के दौरान हिन्दुस्तान कॉलेज के छात्र का चयन किया। चयनित हुए  छात्र स्वामी षिखर मेहता को 12 लाख रुपये प्रतिवर्ष वेतनमान के साथ अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा। उत्तर भारत के प्रतिष्ठित शिक्षा समूह ‘‘शारदा षिक्षा समूह’’ के लगभग 77 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कंपनियों में हो चुका है । इनमें हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, फरह, मथुरा और आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज , हिन्दुस्तानइंस्टिट्यूट ऑफ मनेजमेंट एण्ड कम्प्यूटर स्टडीज़, के छात्र-छात्राऐ षामिल है । प्रमुख कंपनियॉें में- टी0सी0एस0, जारो एजूकेषन, इंफोगन , प्रोलोफिक्स , आदि कंपनियॉं जिन्होंने शारदा षिक्षा समूह में भ्रमण कर छात्र-छात्राओँ को सेवा का अवसर प्रदान किया है ।

‘जारो एजूकेषन’ उच्च षिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त कंपनी है और राष्ट्रिय और अंतराष्टींय स्तर पर विभिन्न बी-स्कूलों, विष्वविद्यालयों और प्रीमियम संस्थानों में काय र्कारी षिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है । वे वत र्मान में भारत में 18 कार्यालयों और 1000 से अधिक कर्मचारियों की एक कर्मचारी शक्ति के साथ है । उन्होंने 1.5 लाख से अधिक कामकाजी पेषेवरो को नामांकित किया है । ग्रुप का टर्नओवर 58 करोड़ रुपये है जो सालाना 17 करोड़ का मुनाफा है । कार्यकारी षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रीमियम संस्थानों के साथ उनकी भागीदारी है , जिनमें भारतीय प्रभंधन संस्थान नेषनल स्टॉक एसेंचर वेलिंगकर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबइ र् और कइ र् शामिल है । शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट (एस.जी.आइ र्.) उत्तर भारत के सबसे बड़े शैक्षिक समूहों में से एक है, जिसमें आगरा और मथुरा इलाके में 3 परिसरों, ग्रेटर नोएडा में कला विष्वविद्यालय, 20 कॉलेज 180 एकड़ के विषाल कैंपस, और कैम्पस में 20000 से अधिक छात्रों और 40000 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर पूर्ब छात्र अपनी सेवाऐं दे रहे है।

आगरा मथुरा में शारदा समूह के रुप में स्थापित संस्थानों में, हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा ने हिन्दुस्तान कॉलेज, फरह, मथुरा ने 48 प्लेसमेंट, हिन्दुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, आगरा ने 11 प्लेसमेंट, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज/फार्मेसी कॉलेज , कीठम आगरा ने 16 प्लेसमेंट और हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए ंड कम्प्यूटर स्टडीज, फरह, मथुरा ने 2 प्लेसमेंट दर्ज किएहै । इस अवसर पर, शारदा ग्रुप के वाइ र्स चेयरमैन, श्री वाइ र् के गुप्ता, कार्यकारी उपाध्याक्ष श्री वी0के0 शर्मा और निदेषक, प्रो 0 राजीव कुमार उपाध्याय ने छात्रों को बधाइ र् दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow