Student of HCST participate in E-BAJA SAEINDIA
हिन्दुस्तान कॉलेज के ऑटोमोबाइल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे ई-बाहा एस.ए.ई इंडिया प्रतियोगिता में प्रदेष में अव्वल....................................

शारदा ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के ऑटोमोबाइल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने ई-बाहा सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स 1⁄4एस.ए.ई. इंडिया1⁄2 2018 के वर्चुअल राउण्ड में भाग लिया। प्रतियोगिता 12 से 14 जुलाई, 2018 चितकारा विष्वविद्यालय, चंडीगढ़ में हुई। इस प्रतियोगिता में देषभर के बड़े संस्थान जैसे आई.आई.टी., एन.आई.टी. एवं प्रतिष्ठित कॉलेज और षिक्षा संस्थान के छात्र प्रतिभाग करते हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 500 कॉलेजों ने भाग लिया और उसमें से 150 टीम अंतिम राउण्ड के लिए सलैक्ट हुई। प्रतियोगिता का अंतिम राउण्ड जनवरी 2019 में नाइटिंप इन्दौर में होगा। जिसमें हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्रां ने भी अपना स्थान पक्का किया । ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता एवं मार्गदर्षक ने बताया कि ई-बाहा एस.ए.ई. इंडिया हर वर्ष राष्टं स्तर पर ई-बाहा नाम से प्रतियोगिता का आयोजन करती है जो कि महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा एवं अन्य एम.एन.सी. कंपनियों के द्वारा प्रायोजित होती है और उन्होंने बताया कि विभाग के छात्रों की टीम ‘‘थंडरवर्ड’’ नामक इस छात्र समूह ने चितकारा विष्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित ई-बाहा एस.ए.ई. इण्डिया के वर्चुअल राउण्ड में अपना लोहा मनवाया और सफलता पूर्वक इसे पास किया। महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा व एस.ए.ई. इण्डिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देषभर से आये 500 से अधिक जाने-माने इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भाग हिन्दुस्तान कॉलेज के ऑटोमोबाइल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे ई-बाहा एस.ए.ई इंडिया प्रतियोगिता में प्रदेष में अव्वल लिया। इस प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान कॉलेज ने उत्तर प्रदेष में प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर एम.एन.एन.आई.टी. इलाहाबाद रहा। वाहन का हृदय भाग यानि कि उसका बी.एल.डी.सी. मोटर 48 वोल्ट 165 एम्पीयर है। यह वाहन बैटरी और मोटर द्वारा संचालित है तो यह वायु और ध्वनि प्रदूषण बिल्कुल नहीं करेगा। योगदान दिया। ई-बाहा कार का चेसीज डिजाइन और विष्लेषण चिराग जैन एवं यष अग्रवाल ने किया। वाहन का पावर टेंन और ब्रेकिंग सिस्टम छात्र हर्षित गुप्ता ने किया। मार्केटिंग का पूरा काम रोहन जैन ने पूरा किया। छात्रों के कौषल एवं हुनर के दम पर ही ई-बाहा डिजाइन चितकारा विष्वविद्यालय, चंडीगढ़ तक पहुंचा जहाँ वाहन के डिजाइन ने खूब तारीफें बटोरी। वहाँ पर छात्रों के कार्य एवं टीम वर्क की खूब प्रषंसा हुई। शारदा ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री वाई.के. गुप्ता एवं ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री प्रदीप महथा ने ऑटोमोबाइल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के षिक्षक एवं ई-बाहा बनाने वाले समस्त छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी.
What's Your Reaction?






