आनंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन स्काउट और गाइड कैंप का समापन......................
Jul 16, 2018 - 05:54
0 1
Valedictory Function of Scout Guide Camp @ ACE
आनंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन कीठमए आगरा में बीवएडव छात्र.छात्राओं ने स्काउट और गाइड कैंप का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया द्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान कॉलेज के निदेशक प्रो आर.के उपाध्याय एव प्रशासनिक निदेशक प्रोव वी.के शर्मा को आमंत्रित किया गयाद्य कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज निदेशक डॉव पीव केव सिंह ने की द्य कार्यक्रम में तम्बू निर्माण और बिना आग के भोजन का मूल्यांकन मुख्य अतिथिओं के द्वारा किया गया द्य जिसके अन्तर्गत तम्बू निर्माण में प्रथम स्थान पर सूरजमुखी टोलीए द्वितीय स्थान पर लिली टोली और तीसरे स्थान पर जेस्मिन टोली रही द्य बिना आग के भोजन बनाने में प्रथम स्थान पर जेस्मिन टोलीए द्वितीय स्थान पर कमल टोली और तीसरे स्थान पर गुलाब टोली रहीद्य कॉलेज निदेशक ने सभी छात्र.छात्राओं को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया द्य इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्रवक्ता और स्टाफ उपस्थित रहे द्य.