Workshop on Digital Signal processing Research Avenues & trends @ HCST

शारदा धूप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कोलेज आँफ साइंस एंड टेवनोलांजी में डाँ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय.............................

Jun 17, 2018 - 05:54
 0  4
Workshop on Digital Signal processing Research Avenues & trends @ HCST
Workshop on Digital Signal processing Research Avenues & trends @ HCST
शारदा धूप के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कोलेज आँफ साइंस एंड टेवनोलांजी में डाँ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उतर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रायोजित ट्रेनिग प्रोग्राम चल रहा है. 30 ढीत्तसं हुए टक्तिदृइइं इस अवसर पर इलेवदौनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग में क्रिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग रिसर्च एवेन्यूज एंड देइस पर छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के लगभग 20 इंजीनियरिग कलियों के लगभग 30 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया कार्यशाला के उद्धायटन समारोह के मुख्य अतिथि डीआरडीओ के निदेशक डॉ. सुशील चन्दा रहे. सबसे पाले इलेवट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग रिसर्च एवेन्यूज एंड ट्रेन्स के समन्वयक ए. मुकृन्दलाल ने कआँष्टग़ला के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश ।हे डाला. संस्थान के निदेशक डा राजीव कुमार उपाध्याय ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया. वगयंशाला का सफल संचालन इलेवट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग की सहायक आचार्या रोहिनी मित्तल एवं रूपाली मित्तल ने किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow