Workshop on Renewal Energy & Technology @ HCST

हिन्दुस्तान कोलेज आँफ़ साइंस एंड टेक्नोलोजी में छह दिवसीय ट्रेनिंग वकेशपि का आयोजन किया जा रहा है........

Jun 15, 2018 - 05:54
 0  3
Workshop on Renewal Energy & Technology @ HCST
Workshop on Renewal Energy & Technology @ HCST
हिन्दुस्तान कोलेज आँफ़ साइंस एंड टेक्नोलोजी में छह दिवसीय ट्रेनिंग वकेशपि का आयोजन किया जा रहा है. एकेटीयू लखनऊ द्वारा प्रायोजित मैकेनिकल एंड प्रसिंमोबाइल विभाग में के रिन्यूबल एनर्जी एंड टेक्नोलाँजी है पर एक्सपर्ट ने लेक्चर दिए. तुक्ताव्वाक च्वछाप्र की प्रो. एके मवसेना ने सौर ऊर्जा के अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने सोलर पीवी सिस्टम के आधुनिक परिवेश में उपयोगिता और उससे जुडे महत्वपूर्ण पहलू कम लागत में इसके रखरखाव के बोरे मे तकनीकी जानकारी प्रदान कौ. सो सक्सेना ने सोलर पावर प्लांट के स्थापना के संबन्ध में प्रयोगात्मक तरीके से जानकारी दी. उयारज्ञाल के अंतिम सत्र में उन्होंने यर पीबी सिस्टम के विभिन्न प्रकारों का तुलनात्मक व्याख्या कौ. संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने अतिथियों का वेलकम किया. इस अवसर पर मैकेनीकल और प्रसिंमोबाइल विभाग के समस्त शिक्षक-गण एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow