Induction Programme-2018 @ HCST

हिन्दुस्तान कॉलेज में नवागंतुक छात्रां के लिए 21 दिवसीय इनडक्षन प्रा ेग्राम का शुभारम्भ........................

Jul 17, 2018 - 05:54
 0  4
Induction Programme-2018 @ HCST
Induction Programme-2018 @ HCST
हिन्दुस्तान कॉलेज में नवागंतुक छात्रां के लिए 21 दिवसीय इनडक्षन प्राग्राम का शुभारम्भ षारदा ग्रुप ऑफ एजूकेषनल इंस्टीट्यूषन्स के प्रतिष्ठित संस्थान हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्रों के लिए आज दिनांक 06 अगस्त 2018 से 3 सप्ताह के लिए इनडक्षन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया ए.आई.सी.टी.ई के निर्देषानुसार यह इनडक्षन प्रोग्राम इस वर्ष से सभी तकनीकी संस्थानों में चलेगा। आज के युग में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ समाज और सम्बन्ध की जानकारी भी जरूरी है। छात्रों को मानवीय मूल्यों की जानाकरी भी अति आवष्यक है। इसी बात को ध्यान में रखकर यह इनडक्षन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. तीन सप्ताह का विवरण बताते हुये कहा कि प्रथम दिन छात्रों का पंजीकरण होगा ओर सभी छात्रां को ग्रुप में विभाजित करके फैकल्टी मेंटर प्रदान किया जायेगा। द्वितीय दिवस छात्रों निदानार्थ परीक्षण लिया जायेगा। जिसके उपरांत छात्र अपने विभागों को देखने के लिए जायेंगे और बताया कि इसके बाद नियमित इन्डक्षन प्रोग्राम शुरू हा े जायेगा। इस प्रोग्राम के तहत 9 अगस्त के दिन छात्रों को अपना घर, चिकसाना, भरतपुर और 18 अगस्त को वात्सल्य ग्राम और अक्षय पात्र, वृन्दावन, मथुरा ले जाया जायेगा। प्रोग्राम क े अंत में छात्रों की प्रतिक्रिया ली जायेगी। इस प्रोग्राम में छात्रों की शारीरिक गतिविधि पर भी ध्यान रखा जायेगा। प्रतिदिन सुबह 6 बजे छात्रों को योगाभ्यास कराया जायेगा जिससे छात्र दिनभर में तरोताजा रहेंगे। संस्थान के निदेषक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने कॉलेज के बारे में बताते हुये कहा कि संस्थान में सभी प्रकार की सुविधायें जैसे खेल, एनसीसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक आदि सुविधाओं के लिए अलग-अलग। प्रोग्राम .

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow