Just A Minute Competition

Just A Minute Competition

Aug 28, 2019 - 22:44
 0  4
Just A Minute Competition
Just A Minute Competition

शारदा समूह के प्रतिष्ठित संस्थान हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने ओम चिकन फैब द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम 'जस्ट ए मिनट' का आयोजन किया। विभिन्न संस्थानों के 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत सभी को प्रतिभागी को पूर्व आवंटित विषय पर अपने विचार 3 मिनट तक देने होंगे। प्रत्येक विषय सामान्य ज्ञान और सामाजिक कल्याण पर आधारित था।

इस प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान काॅलेज के रसायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. पंकज खन्ना और ट्रेनिंग एण्ड डवलपमेंट विभाग की मिसतनुश्री कुलश्रेष्ठ प्रतियोगिता में जूरी की भूमिका में रहीं। संस्थान के निदेशक डॉ राजीव कुमार उपाध्याय विभिन्न संस्थान के छात्रों और संस्थान के छात्रों का स्वागत किया गया भविष्य में भी इस तरह के आयोजन को बढ़ावा दिया जाएगा करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओं के माध्यम से छात्रों का पूर्ण विकास होता है। उन्हें बता दिया इस तरह के आयोजन कैंपस प्लेसमेंट में भी सहायक होते हैं। प्रतियोगिता के अंत में मानविकी विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ. ममता शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। जिसमें प्रथम पुरुस्कार दयालवाग एजूकेषनल इंस्टीट्यूट की वंषिका शर्मा, द्वितीय पुरुस्कार हिन्दुस्तान काॅलेज के प्रथम वर्ष के छात्र देवांष बंसल, तृतीय पुरुस्कार दयालवाग एजूकेषनल इंस्टीट्यूट की वंषिका को मिला।

संस्थान के निदेषक डाॅ. राजीव कुमार उपाध्याय ने ओम चिकन फैब के मृदुल पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में हिन्दुस्तान काॅलेज के इनफाॅरमेषन टेक्नोलाॅजी के तृतीय वर्ष के छात्र और लिटरेसी सोसाइटी के प्रेसीडेंट आदम सिराज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा शोभिता शर्मा, छात्र मेहुल चतुर्वेदी का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में कैमीकल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अनुराग वाजपेयी, डाॅ. युधिष्ठर सिंह, डाॅ. केषव देव, डाॅ. अर्चना गौतम, श्रीमती सुगन्धा गुप्ता, सुश्री शीतल सचदेवा, उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow